Search

अक्टूबर में शुरू हो सकती है 5G सर्विस, अंबानी ने स्पेक्ट्रम में 88,078 करोड़ किये खर्च, अडानी ने सबसे कम 212 करोड़ लगाये

LagatarDesk : 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार की झोली में 1.5 लाख करोड़ आये. बोलियां लगाने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन 15 अगस्त से पहले कर दिया जायेगा. जिसके बाद कंपनियां अक्टूबर में 5जी सर्विस शुरू कर देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में देश के 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की जायेगी. इसमें अहमदाबाद, बैंग्लुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-kumar-becomes-healthy-corona-report-came-negative/">बिहार

सीएम नीतीश कुमार हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव)

मुकेश अंबानी ने नीलामी में लगाये सबसे ज्यादा पैसे

5जी स्पेक्ट्रम में देश की चार प्रमुख कंपनियां ने बोली लगायी है. जिसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी एंटरप्राइजेज शामिल है. इस रेस में सबसे आगे मुकेश अंबानी है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 88,078 करोड़ रुपये खर्च किया. दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल रही. इस स्पेक्ट्रम में कंपनी ने 43,084 करोड़ लगाये. वहीं तीसरे पायदान पर 18,799 करोड़ रुपये खर्च करके वोडाफोन आइडिया रही. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-mlas-sitting-on-dharna-outside-the-house-accuse-the-government-of-islamizing-the-state/">मानसून

सत्र : सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायकों ने सरकार पर राज्य का इस्लामीकरण करने का लगाया आरोप

अडानी ने 1 फीसदी  से भी कम हिस्सा खरीदा

अडानी ने नीलामी में बेचे गये सभी स्पेक्ट्रम का 1 फीसदी से भी कम खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 212 करोड़ खर्च किये हैं. ADNL ने स्पेक्ट्रम नीलामी में 212 करोड़ खर्च कर 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करने का अधिकार हासिल किया है. अडानी इस स्पेक्ट्रम के जरिए अपने कारोबार और डाटा केंद्रों को मजबूती देने का काम करेगा. इसके अलावा अडानी इसका उपयोग अपने सुपर ऐप (Super App) के लिए करने की तैयारी में है. अडानी समूह अपने सुपर ऐप को बिजली वितरण, हवाईअड्डों, गैस की खुदरा बिक्री से लेकर बंदरगाहों तक के व्यवसायों का समर्थन करने के लिए तैयार कर रही है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-department-alert-after-receiving-dengue-patientsbleaching-and-spraying-of-insecticides-will-be-done-at-the-identified-places/">बोकारो

:  डेंगू के मरीज मिलने के बाद विभाग अलर्ट, चिन्हित जगहों पर ब्लीचिंग और कीटनाशक दवाओं का होगा छिड़काव

5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होगा

5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होगा. इसका मतलब यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन वीडियो कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिलेंगे. 4G नेटवर्क पर हमें 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G पर यह Gbps में मिलेगी. इस नेटवर्क के अपर बैंड्स में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है. ना सिर्फ हमें स्लो इंटरनेट स्पीड से निजात मिलेगी, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नये आयाम हमारे लिए खुलेंगे. इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम">https://lagatar.in/gurugram-4-laborers-killed-three-in-critical-condition-after-falling-from-17th-floor/">गुरुग्राम

: 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp