सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
डीलर बदलने के आवेदन पर होगी त्वरित कार्रवाई
सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश कार्डधारियों को काफी दूर-दूर के डीलरों के यहां टैग कर दिया गया है. जिसके कारण राशन लेने जाने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार को कार्डधारी के जाने के दौरान दुकान बंद मिलती है. इस संबध में डीएसओ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राशन डीलर बदलने से जुड़े आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर उसे नजदीक के डीलर के यहां टैग किया जाएगा. जबकि परिवार के छूटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ने के मामले में कहा कि क्षेत्र के संबंधित एमओ की रिपोर्ट के बाद उसे जोड़ दिया जाएगा. वहीं डीलरों के द्वारा राशन में कटौती किए जाने के संबंध में कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.फिंगर मैच नहीं करने पर मोबाइल नंबर अथवा आई मैच कर मिलेगा राशन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जिस लाभुक का फिंगर मैच नहीं करता है. वैसे लाभुक का आईमैच कराकर अथवा मोबाइल नंबर के आधार पर ओटीपी के जरिए राशन देने का निर्देश दिया गया है. जो भी दुकानदार इसमें कोताही बरतते हैं उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं लिंक फेल रहने की समस्या के संबंध में कहा कि जल्द ही मशीनों को अपग्रेड करने की कार्रवाई की जाएगी. जिससे नेटवर्क की समस्या दूर हो सके. प्रतिनिधिमंडल में संघ के सलाहकार सह झारखंड आंदोलनकारी भूपति सरदार, लखन सामड, प्रदीप महतो, छोटे सरदार आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-a-dozen-families-of-lal-dungri-bring-drinking-water-by-descending-a-kilometer-from-the-hill/">पटमदा: लाल डूंगरी के एक दर्जन परिवार पहाड़ी से एक किमी नीचे उतरकर लाते हैं पीने का पानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment