Ranchi: वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन (31 मार्च) स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य केंद्र और आवास मरम्मत के लिए 6 करोड़ 46 लाख 71 हजार रुपया की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने महालेखाकार को पत्र लिख जानकारी दी है. इस राशि से स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,अनुमंडल अस्पताल,जिला अस्पताल और आवासीय परिसरों के नियमित रखरखाव और मरम्मत का काम किया जाना है.
विभाग की ओर से जारी किए गए स्वीकृति आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत राशि का आवंटन आदेश अलग से जारी किया जाएगा. वहीं विभाग की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि मरम्मत कार्य की निगरानी सिविल सर्जन नियमित रूप से करें. साथ ही निर्देश है कि हर माह की 10 तारीख तक वित्तीय एवं भौतिक प्रतिवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग में भेजा जाए. प्रशासनिक स्वीकृति दी गई राशि खर्च करने के लिए विभागीय मंत्री का भी अनुमोदन किया गया है.
इसे भी पढ़ें –HDFC-HDFC Bank मर्जर का साइड इफेक्ट, लगातार सात दिनों तक लुढ़के शेयर, 18 और 11 फीसदी घटी कीमत
जानें किस काम के लिए कितनी राशि खर्च करने की दी गयी स्वीकृति
यह राशि राज्य के 24 जिलों के लिए जारी की गई है.
जिला अस्पताल एवं इससे संबंधित आवासीय भवन की मरम्मत के लिए दिये गये 64 लाख आठ हजार
अनुमंडल अस्पताल एवं इससे संबंधित आवासीय भवन के लिए 13 लाख 20 हजार दिये
समुदाय स्वास्थ्य केंद्र एवं इससे संबंधित आवासीय भवन के लिए एक करोड़ 10 लाख 92 हजार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं इससे संबंधित आवासीय भवन के लिए 2 करोड़ 60 लाख 61 हजार
उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत के लिए जिसकी संख्या राज्य में 3958 है, इसके लिए एक करोड़ 97 लाख 90 हजार दिये.
इसे भी पढ़ें – देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार, IMD और स्काईमेट ने दी खुशखबरी
मुझे यह जानकारी चाहिए की सरकारी अस्पतालों पर मरम्मत के लिए कितना पैसा आता है, मुझे ये जानकारी कहां से मिलेगी, मैं उत्तर प्रदेश से हूं। कृपया बताने का कष्ट करें।