Search

राजधानी से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लगाते थे चूना

Ranchi: राजधानी की पुलिस ने साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी करनेवाले 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जामताड़ा निवासी रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एटीएम स्कीमर डिवाइस, 15 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, दो कार, 7 एटीएम कार्ड और करीब 50 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए हैं. [caption id="attachment_9945" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/1e7c7bcc-affe-4b32-b9ca-e3c5168c2972-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गिरफ्तार साइबर अपराधी[/caption] इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः">https://lagatar.in/simdega-revealing-robbery-7-criminals-arrested/9898/">सिमडेगाः

लूटकांड का खुलासा:  7 अपराधी गिरफ्तार

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से ठगी:-

इधर गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों ने बताया कि ये लोग फोन-पे, पेटीएम, बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर सामान्य लोगों को झांसे में लेकर उनसे बैंकिंग से संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर  यूपीआइ, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट सहित अन्य एप के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि हाल के दिनों में फोन-पे और कैशबैक के नाम पर रिक्वेस्ट मनी लिंक और रिक्वेस्ट मनी क्यूआर कोड भेज कर ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से दो साइबर अपराधी का पूर्व में भी साइबर अपराध में शामिल रहने की बात आई है. इसके अलावा अन्य साइबर अपराधियों के पूर्व अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/iStock-614978872_ret.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-police-detained-woman-on-charges-of-cyber-crime-women-jammed-giridih-gandey-road-in-protest/9620/">छत्तीसगढ़

पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में महिला को लिया हिरासत में, विरोध में महिलाओं ने गिरिडीह-गांडेय रोड किया जाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp