Search

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाराणसी जा रही 6 महिला श्रद्धालुओं की कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत

Mirjapur :  देव दीपावली के मौके पर आज यूपी के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. गंगा स्नान करने वाराणसी जा रही कई महिला श्रद्धालु चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही थी. उसी समय कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत हो गयी.

 

सभी महिलाएं ट्रेन से चुनार पहुंची थी. वह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी. तभी कालका एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गयी. महिलाओं के चीथड़े उड़ गये. वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.  

 

खबरों के अनुसार चुनार पहुंची पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी. उससे उतरकर कई महिला-पुरुष यात्री वाराणसी जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज से नहीं जाकर ट्रैक क्रॉस करने लगे.  तभी ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. इस हादसे में आठ महिलाओं की मौत हो गयी.   


  चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई.   उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने का आदेश दिया.  सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp