Search

6 माह का बच्चा भी कोरोना की चपेट में, रिम्स के पीडियाट्रिक वॉर्ड में चल रहा इलाज

Ranchi: राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिम्स के पीडियाट्रिक विभाग के A-2 वॉर्ड में 6 महीने के कोविड पॉजिटिव बच्चे को भर्ती किया गया है. रिम्स के पीडियाट्रिक वॉर्ड में भर्ती संक्रमित बच्चों की संख्या पांच हो गयी है. भर्ती संक्रमितों में गुमला की 15 साल की बच्ची, बुंडू तमाड़ की रहने वाली 6 साल की बच्ची, रामगढ़ के बासाल की रहने वाली 12 साल की बच्ची, बाघा केनाली की 11 साल की एक बच्ची के साथ रांची के कांटाटोली का रहने वाला 6 महीने का संक्रमित बच्चा भी शामिल है. इसे भी पढ़ें -स्पोर्ट्स">https://lagatar.in/tmc-has-scammed-in-the-name-of-sports-clubs-there-is-a-possibility-of-a-scam-of-1250-crores/">स्पोर्ट्स

क्लबों के नाम पर टीएमसी ने खेला कर दिया ! 1250 करोड़ के घोटाले की आशंका, भाजपा की भारती घोष ने tweet किया

रिम्स के विभिन्न विभागों में भर्ती हैं 82 पॉजिटिव मरीज

रिम्स के विभिन्न विभागों को मिलाकर कुल 82 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें न्यू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 23 संक्रमित मरीज भर्ती है. जबकि न्यू पेइंग वॉर्ड में तीन, मेडिसिन डी-2 वॉर्ड में 12, डेंगू वॉर्ड में 11, सर्जरी डी-2 वॉर्ड में 28 और पीडियाट्रिक वॉर्ड में 5 बच्चे भर्ती हैं. इसे भी पढ़ें –राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-2022-one-seat-is-decided-in-jmm-congress/">राज्यसभा

चुनाव 2022 : एक सीट पर जेएमएम-कांग्रेस में खटराग तय, दूसरे पर भाजपा के साथ आकंड़े!
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp