Ranchi (Hazaribagh) : हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कंडसार ग्राम के छह लोगों की कुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कंडसार से महाकुंभ स्नान के लिए 11 लोगों का एक जत्था गया था. सभी कुंभ स्नान के बाद अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-वाराणसी एनएच 731 पर उनकी टाटा सुमो गाड़ी को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टाटा सुमो में सवार छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
बताया जाता है कि टाटा सुमो में 11 लोग सवार थे, जिसमें दो पुरुष, एक बच्चा और बाकी महिलाएं हैं. इनमें से एक महिला नवादा की और एक किसी अन्य गांव के बताये जा रहे हैं. बाकी सभी श्रद्धालु कंडसार ग्राम के ही निवासी हैं.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का इलाज जौनपुर के ही किसी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की सूचना के बाद परिजन जौनपुर के लिए रवाना हो गये हैं.