Search

म्यूचुअल फंड से लेकर UPI पेमेंट तक, आज से बदल गये 6 नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

LagatarDesk :  हर महीने की पहली तारीख को देशभर में कई नियम बदलते हैं. मार्च महीने के पहले दिन भी कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हुए हैं. इसमें  गैस सिलेंडरऔर एटीएफ की कीमत, यूपीआई पेमेंट से जुड़े नियम, म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने के नियम और पंजाब नेशनल बैंक का अलर्ट शामिल है. ये सभी बदलाव आपके वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग सेवाओं पर सीधा असर डालने वाले हैं. तो आइये जानते हैं कि एक मार्च से किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है और इसका आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा.

 कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपये बढ़े 

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा कर दाम बढ़ाती या घटाती हैं. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की वृद्धि की है. अब इन सिलेंडरों की कीमत 1803 रुपये हो गयी है. मुंबई में इसका दाम 1755.50 रुपये, कोलकाता में 1913 रुपये और चेन्नई में 1965.50 रुपये हो चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

एटीएफ की कीमत में मामूली कमी

जेट ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमत में मामूली 0.23 प्रतिशत की कमी आयी है. अब इसका दाम 95,311.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पहले 95,533.72 रुपये था. यह बदलाव भी आज से लागू हो गया है.

यूपीआई के नियम में बदलाव

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में नया बदलाव बीमा प्रीमियम भुगतान से जुड़ा है. नए नियमों के तहत, यूपीआई सिस्टम में बीमा-एएसबी सर्विस को जोड़ा जा रहा है, जिससे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स अब अपने प्रीमियम के लिए पैसे को पहले से ब्लॉक कर सकेंगे. इस नई सुविधा के माध्यम से भुगतान केवल पॉलिसी होल्डर की मंजूरी के बाद ही होगा. इससे न केवल बीमा के प्रीमियम का भुगतान सुगम होगा, बल्कि पॉलिसी धारक को समय पर अपने कवरेज को बनाए रखने का भी मौका मिलेगा.

 म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने के नियम

1 मार्च यानी आज से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया में बदलाव हो रहा है. अब एक निवेशक अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकता है. यह बदलाव निवेश प्रबंधन को बेहतर बनाने और क्लेम न की जाने वाली संपत्तियों में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक का अलर्ट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि अगर 2 साल तक उनके खाते में कोई लेन-देन नहीं होता है, तो उनका खाता बंद किया जा सकता है. इसलिए, खाता सक्रिय रखने के लिए केवाईसी कराना आवश्यक है.

बैंक छुट्टियों की सूची

आरबीआई की बैंक छुट्टी सूची के अनुसार, इस महीने होली और ईद-उल-फितर समेत अन्य त्योहारों पर 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. हालांकि, बैंक की छुट्टियों के बावजूद, आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp