Search

फर्जी कागजात के जरिए आर्मी में बहाल होने आये 6 युवक गिरफ्तार, दलाल हुआ फरार

Ranchi : फर्जी कागजात के जरिए आर्मी में बहाल होने आए 6 युवक गिरफ्तार हुआ है. हालांकि मौके से दलाल फरार हो गया. मोरहाबादी मैदान में चल रहे आर्मी भर्ती रैली में फर्जी कागजात के जरिए सभी छह युवक शामिल होने आये थे. गिरफ्तार हुए युवकों के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है. इसे भी पढ़ें - झारखंड,">https://lagatar.in/most-wanted-chandan-sonar-arrested-for-carrying-out-major-kidnapping-incidents-in-several-states-including-jharkhand-bihar/36207/">झारखंड,

बिहार समेत कई राज्यों में अपहरण के बड़े वारदातों को अंजाम देने वाला मोस्ट वांटेड चंदन सोनार गिरफ्तार.

आर्मी इंटेलिजेंस को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस की रांची ब्रांच को सूचना मिली थी कि फर्जी कागजात के जरिए कुछ युवक आर्मी रैली में बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं. इस सूचना पर इंटेलिजेंस की टीम ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-launches-kindle-version-of-bhagwad-gita-of-swami-chidbhavananda/36210/">प्रधानमंत्री

मोदी ने स्वामी चिद्भवानंद की भगवद्गीता का किंडल वर्जन लॉन्च किया

लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है

जानकारी के अनुसार युवकों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी के कागजात मुहैया कराते हुए आर्मी में बहाली का झांसा दिया था. इसके बदले में दलाल इन युवकों से मोटी रकम की वसूली भी की थी. सभी को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है  एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस दलाल बारे में पता करने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -ONGC">https://lagatar.in/ongc-acquires-5-stake-in-indian-gas-exchange/36206/">ONGC

ने इंडियन गैस एक्सचेंज में 5 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp