Search

धनबाद : सदर अस्पताल में 60 बेड का बना ICU वार्ड, देर रात तक डटे रहे डीसी

Dhanbad : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धनबाद को सदर अस्पताल में 60 बेडों का आईसीयू वार्ड बनाया गया है. लोगों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन उपलब्ध कराने के लिए धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने शनिवार की देर शाम स्वयं खड़े होकर सदर अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू की अंतिम तैयारियों को पूरा करवाया. मरीज भर्ती होने तक वे अस्पताल में ही देर रात तक डटे रहे.

मरीजों की इलाज के लिए तैयार हुआ सदर अस्पताल

मरीजों के अस्पताल में भर्ती होना शुरू होने के बाद उपायुक्त ने कहा कि दस दिनों के कड़े परिश्रम के बाद शनिवार को यह अस्पताल गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को उपचार प्रदान करने के लिए तैयार हो गया.

वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन की सुविधा उपलब्ध है

डीसी ने कहा कि लोगों को बेहतरीन उपचार प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल में उम्दा फैसिलिटी की व्यवस्था की गई है. यह अस्पताल किसी भी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है. यहां गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए आइसीयू बेड के साथ-साथ वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है.

सीसीटीवी कैमरों से कर रहे थे निगरानी

उन्होंने यह भी कहा की जिले के सभी डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं अस्पताल में डॉक्टर सहित सभी स्टाफ के मनोबल को ऊपर उठाना है. सभी लोग अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं.

बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की निगरानी स्वयं उपायुक्त सीसीटीवी कैमरों द्वारा कर रहे थे. मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है उसपर डीसी की कड़ी नजर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp