Ranchi: नए साल के दिन अगर देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करना है तो शीर्घ दर्शनम के लिए 600 रुपए देने होंगे. पहले इसके लिए 300 रुपए ली जाती थी. देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने कूपन दर में बढ़ोत्तरी कर दी है. बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने भी इसकी पुष्टि की है. बताते चलें कि नए साल के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए देवघर आते हैं. इससे पहले सावन के समय भी शीघ्रदर्शन के लिए 600 रुपए किया गया था. जिला प्रशासन के लिए सिर्फ नए साल के लिए 600 रुपए शीघ्रदर्शनम के लिए रखा गया है. सामान्य दिनों के लिए 300 रुपए ही शीघ्रदर्शनम के लिए रहेगा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/campaign-against-naxalism-will-gain-momentum-in-jharkhand-dgp-will-hold-meetings-with-sps-of-16-districts-every-week/">झारखंड
में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में आएगी तेजी, DGP हर हफ्ते 16 जिलों के SP संग करेंगे बैठक [wpse_comments_template]

नए साल में बाबा के दर्शन के लिए देने होंगे 600 रुपए
