Search

झारखंड के चार केंद्रीय कारा में 600 कक्षपालों की होगी नियुक्ति

Ranchi :  झारखंड के जेलों में कक्षपालों की कमी को पूरा करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों को अनुबंध पर बहाल किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य के चार केंद्रीय कारा में 600 भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति होगी. जिनमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची, केंद्रीय कारा दुमका, केंद्रीय कारा हजारीबाग और केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर शामिल है. ये नियुक्ति संविदा के आधार पर एक साल के लिए होगी. हालांकि आवश्यकता अनुसार, अनुबंध की अवधि को विस्तारित किया जायेगा और नियमित नियुक्ति होने पर अनुबंध पर रखे गये भूतपूर्व सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी. इसको लेकर गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. (पढ़ें, दीपक">https://lagatar.in/10-leaders-including-deepak-prakash-included-in-bjps-national-executive/">दीपक

प्रकाश सहित 10 नेता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल)

20 हजार रूपये प्रति माह मिलेगा मानेदय

गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अनुबंध पर नियुक्त किये गये भूतपूर्व सैनिकों को 20 हजार रूपया प्रति माह मानदेय दिया जायेगा. प्रत्येक वर्ष सेवा अवधि के उपरांत निर्धारित मानदेय में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जायेगी. अनुबंध पर रखे गये इन कर्मियों को एक वर्ष में केवल 20 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा. सरकारी ड्यूटी के दौरान नियमानुसार यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता  देय होगा. ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य पुलिस कर्मियों को जो अनुग्रह अनुदान देय है, वह उन्हें भी देय होगा, परंतु आश्रितों को नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-rivers-in-spate-due-to-heavy-rains-3-dead-landslides-on-mountains-250-roads-closed-30-students-evacuated/">मॉनसून

दिखा रहा रंग, भारी बारिश से नदियां उफान पर, 3 की मौत, पहाड़ों पर लैंड स्लाइड, 250 सड़कें बंद, लाहौल-स्पीति से 30 छात्र सुरक्षित निकाले गये

पूर्व में 624 पदों पर कक्षपालों की नियुक्ति की गयी थी रद्द 

झारखंड के चार जेलों में 624 पदों पर कक्षपालों की नियुक्ति होने वाली थी. जिसे पिछले महीने रद्द कर दिया गया था. इसको लेकर गृह कारा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार, केंद्रीय कारा दुमका और केंद्रीय कारा घाघीडीह में 624 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों का कक्षपाल के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया की गयी थी. लेकिन गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग और विधि विभाग के परामर्श एवं हाईकोर्ट के वाद संख्या डब्लूपी (सी) नंबर 3894 रमेश हांसदा / झारखंड सरकार पारित आदेश के तहत इस संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : 2017">https://lagatar.in/vacancy-for-2017-posts-more-than-3-lakh-job-seekers/">2017

पदों के लिए निकली वैकेंसी, नौकरी चाहने वाले 3 लाख से ज्यादा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp