Washington : अमेजन अपनी कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है जिससे अमेजन में काम कर रहे करीब 6 लाख कर्मचारियों की नौकरियां आने वाले वर्षों में खतरे में पड़ सकती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2033 तक अपने गोदामों में अब मानव कर्मचारियों की जगह बड़े पैमाने पर रोबोट्स तैनात करने वाली है, जिसके बाद करीब 6 लाख मानव नौकरियां खत्म हो सकती है.
अमेज़न पिछले दस सालों से रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन अब इसे और तेज़ी से बढ़ाया जा रहा है. इसके पीछे का लक्ष्य यही है कि आने वाले समय में कंपनी को ज्यादा काम के लिए नए कर्मचारियों को भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
अमेजन अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी नौकरी देने वाली कंपनी है जिसमें काम करने वाले लोगों की संख्या 15 लाख है. ऐसे में 6 लाख नौकरियां चली गईं, तो यह मानो पूरी FedEx जैसी बड़ी कंपनी अचानक गायब हो गई.
क्योंकि fedEx में काम कर रहे कुल कर्मियों की संख्या ही 6 लाख है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अभी भी 2.5 लाख नए पदों पर भर्ती करेगी, यह कदम भविष्य में मानव रोजगार पर गहरा असर डाल सकता है.
साथ ही इस विषय पर कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि फैक्ट्री में रोबोट इस्तेमाल करने से मजदूरी कम हो सकती है. 2020 की रिसर्च के अनुसार हर 1,000 कर्मचारियों पर एक नया रोबोट लगाने से मजदूरी लगभग 0.42% कम हो जाती है.
अब तक अमेरिका में करीब 4 लाख कर्मी अपनी नौकरियां रोबोट के कारण खो चुके है. लेकिन अमेजन के इस फैसले ने विशेषज्ञों और कर्मचारियों में चिंता बढ़ा दी है.

Leave a Comment