Search

कोडरमा लोकसभा में 61.6%, गांडेय उपचुनाव में 66.45% मतदान : डीसी

Giridih : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कई बूथों पर मतदान के लिए निर्धारित समय शाम 5 बजे के बाद भी वोटरों की लंबी कतार लगी रही. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक कुल 61.6%, जबकि  गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 66.45% मतदान हुआ. यह जानकारी गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शाम को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. डीसी ने बताया कि बूथ नंबर 53 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आई थी, जिसे तुरंत बदल दिया गया. वहां मतदान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि गावां व तिसरी प्रखंड के 35 बूथों को छोड़कर बाकी बूथों की सभी ईवीएम बाजार समिति, गिरिडीह में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देर रात जमा कर ली जाएंगी. मंगलवार की सुबह 11 बजे सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में इनकी स्क्रुटनी की जाएगी. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-more-than-60-voting-in-90-booths-of-third-block/">गिरिडीह

: तिसरी प्रखंड के 90 बूथों पर 60% से अधिक मतदान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp