Mumbai/Raipur : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी संख्या में नक्सलियों द्वारा सरेंडर किये जाने की खबर आयी है. आज बुधवार को 27 सक्रिय माओवादियों ने सुकमा में सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिये हैं.
#WATCH | Gadchiroli | Naxal Commander Mallojula Venugopal Rao alias Bhupati, along with 60 Naxalites, surrendered before Gadchiroli Police, in the presence of Maharashtra CM Devendra Fadnavis today
— ANI (@ANI) October 15, 2025
The CM says,"..Today, Naxal Commander Mallojula Venugopal Rao alias Bhupati,… pic.twitter.com/FqJzosAIB6
सरेंडर करने वालों मे पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन 1 के दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 50 लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण करने वालों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार सरेंडर करने वाले एक नक्सली पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. तीन पर आठ-आठ लाख, एक नक्सली पर तीन लाख, दो पर दो-दो लाख रुपये और नौ माओवादियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था. हथियार डालने वाले 27 माओवादियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं.
इससे पहले कल मंगलवार को माओवादियों के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी सदस्य वेणुगोपाल भूपति उर्फ सोनू ने अपने अन्य 60 साथियों के साथ हथियार सहित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किये जाने की सूचना है. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फणडवीस के समक्ष समर्पण किया गया है.
इस घटना को महाराष्ट्र में अब तक के सबसे बड़े आत्मसमर्पण में से एक करार दिया गया है. किसी पोलित ब्यूरो के नेतृत्व में आत्मसमर्पण करने का मामला पहला बताया गया है. वेणुगोपाल भूपति (सोनू) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा राज्यों में मोस्ट वांटेड था.
अहम बात यह है कि वेणुगोपाल भूपति पर 6 करोड़ का इनाम घोषित किया गया था. वह नक्सली आंदोलन के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार था. भूपति पिछले 40 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय भूमिकी रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment