Bokaro : बोकारो जिले में बुधवार को कुल 63.63% मतदान हुआ. यह जानकारी डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने मतदान समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में दीं. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. विधानसभा वार मतदान का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 74.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं, गोमिया मं 70.95 प्रतिशत, बेरमो 66.86 प्रतिशत व बोकारो विधानसभा क्षेत्र में जिले में सबसे कम 52.61 फीसदी वोटिंग हुई है. जिले में कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी. पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष के युवा वोटरों, महिला, बुजुर्ग, युवाओं व दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.
उपायुक्त ने बताया कि वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी. शाम 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन लगी रही. आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी का मतदान कराया गया. । उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।
डीसी–एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया मतदान
डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी व ने कैम्प टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने भी कैंप टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर सपरिवार मतदान किया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : बिहार जा रही स्कॉर्पियो से 1360 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
Leave a Reply