Palamu : ज्योति आईटीआई संस्थान के 63 छात्रों का टाटा मोटर्स, जमशेदपुर में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. संस्थान के सचिव ज्योति पांडेय ने सभी चयनित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है. पांडेय ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाना है.
इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी चयनित
बता दें कि शहर के कांदु मोहल्ला स्थित ज्योति आईटीआई संस्थान में सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कई अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इंटरव्यू में सभी उम्मीदवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 63 युवाओं को टाटा मोटर्स, जमशेदपुर में चयन हुआ.
छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए कई वर्कशॉप होते हैं आयोजित
वहीं संस्थान के प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए संस्थान समय-समय पर विभिन्न कार्यशालाएं, रोजगार सेमिनार और अतिथि व्याख्यान आयोजित करता है. ये प्रयास छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और सही निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं.
कंपनी के नियमों व दिशा-निर्देशों का करें पालन
संस्थान के प्लेसमेंट सेल अधिकारी मनोरथ चौधरी ने सभी चयनित युवाओं को कंपनी के नियमों व कार्यस्थल की सुरक्षा से जुड़ी बातों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप कंपनी में न केवल संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि अपने आचरण और कार्यशैली से दूसरों को प्रेरणा भी देंगे.
टीमवर्क से सफल आयोजन
कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के अनुदेशक उमेश कुमार शर्मा, अमित गुप्ता, पंकज कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, रविंद्र कुमार यादव सहित अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Leave a Comment