Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर ने झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक हुआ है. क्लोज अप पोल डेटा रात 12 बजे तक अपडेट होगी. उन्होंने बताया कि एक प्रतिशत से कम EVM, बैलेट यूनिट, VVPAT को बदला गया है. मतदान के दौरान जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
एवी होमकर ने बताया कि आज का चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण था. 43 विधानसभा के 15344 बूथ में से 2249 बूथ अति संवेदनशील थी. नक्सली गतिविधियों और संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय बलों की 600 कंपनियां, झारखंड आर्म्ड पुलिस की 60 कंपनियां, स्टेट आर्म्ड फोर्स के 15291, होमगार्ड करीब 14000 तैनात थे. 286 बूथ पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था, जिसमें चाईबासा, पलामू, गढ़वा, लातेहार के बूथ शामिल थे. उन्होंने बताया कि एक घटना हुई है. लातेहार में सीआरपीएफ के कांस्टेबल संतोष यादव गोली लगने से जख्मी हुआ. जैसे ही गोली लगने की सूचना मिली उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. हाथ में गोली लगी है, खतरे से बाहर है. वहीं रांची में तीन केस दर्ज हुए हैं, कांके, रांची और हटिया में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है
तीन केस जमशेदपुर में दर्ज हुए हैं, जमशेदपुर पूर्वी में 2 और जमशेदपुर पश्चिम में एक केस दर्ज हुआ है. नक्सली क्षेत्र में गए हुए मतदान कर्मी कल स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को ले जाने की प्रक्रिया होगी.
इसे भी पढ़ें –झारखंड को लूटने के लिए भाजपा में छटपटाहट: सीएम
Leave a Reply