Search

रांची जिले में 64 हजार 885 नए मतदाता बने, बड़ी संख्या में हटे नाम

Ranchi: हर वर्ष वोटर कार्ड के लिए देशभर में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है. इस कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष पूरे कर चुके युवाओं का नाम सूची में जोड़ने, सुधार करने, नाम डिलिट करने की काम किया जाता है. रांची जिले में इस वर्ष मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है.जिले में इस वर्ष 64,885 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है. इसमें अधिकांश लोग 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले युवा हैं. साथ ही कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरे विधानसभा से आये हैं. वहीं इस वर्ष जितने लोग जुड़े लगभग उससे आधे लोगों के नाम सूची से डिलिट किए गए. इस कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 25,344 लोगों का नाम डिलिट किया गया.

मांडर में सबसे अधिक तो तमाड़ में सबसे कम मतदाता जुड़े

जिले के सात विधाससभा क्षेत्रों में कुल 23,87,964 मतदाता हैं. इस वर्ष हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में 64,885 नए मतदाता जुड़े. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या इस वर्ष मांडर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी है. मांडर विधानसभा में कुल 12,301 नए मतदाता जुड़े. वहीं सबसे कम मतदाता, सिर्फ 5,263 तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-weapons-leaflets-receipts-recovered-from-youths-who-collected-levy-for-naxalite-supremo-dinesh-gop/">चाईबासा

: नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने वाले युवकों से हथियार, पर्चा व रसीद बरामद
जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं (विधानसभा क्षेत्र 2021-22 में जुड़ने वाले कुल लोग)
  1. तमाड़ 5263 2,11,261
  2. सिल्ली 6426 2,12,235
  3. खिजरी 11,191 3,48,045
  4. रांची 7,024 3,56,855
  5. हटिया 11,724 4,66,309
  6. कांके 10,956 4,38,311
  7. मांडर 12,301 3,54,868

मृत्यु और पता बदलने से जिले से 23,814 मतदाताओं का नाम हुआ डिलिट

पिछले वर्षों में हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुकाबले इस वर्ष के इस कार्यक्रम में नाम डिलिट करवाने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इस वर्ष जिले में कुल 25,344 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए. इसमें अधिकांश मतदाताओं के नाम सूची से मृत्यु होने के कारण हटा. वहीं बाकी मतदाताओं के नाम अड्रेस (पता) बदलने के कारण हटाया गया. सबसे अधिक नाम हटिया विधानसभा से हटे. वहीं सबसे कम खिजरी विधानसभी से हटाए गए.

जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाताओं के नाम हटाए गए

  1. तमाड़ 3542
  2. सिल्ली 3577
  3. खिजरी 2935
  4. रांची 3410
  5. हटिया 5374
  6. कांके 3290
  7. मांडर 3216
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय">https://lagatar.in/jhalsa-executive-chairman-justice-aparesh-singh-took-cognizance-of-pakud-road-accident/">राष्ट्रीय

पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक, राज्य का मान बढ़ाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp