मांडर में सबसे अधिक तो तमाड़ में सबसे कम मतदाता जुड़े
जिले के सात विधाससभा क्षेत्रों में कुल 23,87,964 मतदाता हैं. इस वर्ष हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में 64,885 नए मतदाता जुड़े. सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या इस वर्ष मांडर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी है. मांडर विधानसभा में कुल 12,301 नए मतदाता जुड़े. वहीं सबसे कम मतदाता, सिर्फ 5,263 तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-weapons-leaflets-receipts-recovered-from-youths-who-collected-levy-for-naxalite-supremo-dinesh-gop/">चाईबासा: नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए लेवी वसूलने वाले युवकों से हथियार, पर्चा व रसीद बरामद जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं (विधानसभा क्षेत्र 2021-22 में जुड़ने वाले कुल लोग)
- तमाड़ 5263 2,11,261
- सिल्ली 6426 2,12,235
- खिजरी 11,191 3,48,045
- रांची 7,024 3,56,855
- हटिया 11,724 4,66,309
- कांके 10,956 4,38,311
- मांडर 12,301 3,54,868
मृत्यु और पता बदलने से जिले से 23,814 मतदाताओं का नाम हुआ डिलिट
पिछले वर्षों में हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुकाबले इस वर्ष के इस कार्यक्रम में नाम डिलिट करवाने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इस वर्ष जिले में कुल 25,344 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए. इसमें अधिकांश मतदाताओं के नाम सूची से मृत्यु होने के कारण हटा. वहीं बाकी मतदाताओं के नाम अड्रेस (पता) बदलने के कारण हटाया गया. सबसे अधिक नाम हटिया विधानसभा से हटे. वहीं सबसे कम खिजरी विधानसभी से हटाए गए.जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाताओं के नाम हटाए गए
- तमाड़ 3542
- सिल्ली 3577
- खिजरी 2935
- रांची 3410
- हटिया 5374
- कांके 3290
- मांडर 3216
पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक, राज्य का मान बढ़ाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment