Ranchi : राज्य में पिछले करीब एक साल से आए कोरोना संक्रमण का असर हर काम में दिखा है. रांची नगर निगम भी इससे अछूता नहीं है. दरअसल इसी संक्रमण के कारण राजधानी में जल संरक्षण की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी हैं. राजधानी में पिछले दो साल में एक भी रेन वाटर सिस्टम नहीं लगाया गया है. दरअसल रांची में नगर निगम ने सूखे कुंए और चापाकल को रेन वाटर सिस्टम में तब्दील करने की तैयारी की थी. इसके अलावा सभी वार्डों में 66 रेन वाटर सिस्टम भी लगाया जाना था. लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में निगम द्वारा कोई विशेष पहल नहीं की गयी है. यानी यह योजना आज तक धरातल पर नहीं उतरी है.
निगम राजधानी में करने जा रहा है नया पहल
वहीं रांची नगर निगम राजधानी के भूगर्भ जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नया पहल करने जा रहा है. निगम ने जो खाका तैयार किया है, उसके तहत राजधानी के सभी वार्ड में 6-6 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाएंगे. इस तरह कुल 53 वार्डों में 318 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनेंगे. रांची नगर निगम यह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इसलिए बनवा रहा है, ताकि भूगर्भ जल स्तर को ऊंचा उठाया जा सके.
गौरतलब है रांची में भूगर्भ जलस्तर काफी नीचे है. इस वजह से यहां कई डीप बोरिंग सूख गये हैं. डीप बोरिंग सूखने की वजह से पानी की किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए परेशान हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि अगर भूगर्भ जलस्तर ऊंचा होता तो पानी की दिक्कत नहीं होती. पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए रांची नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करने का मन बनाया है.