Chaibasa : हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से आदिवासी बाल कल्याण छात्रावास मझगांव में कुल 66 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. सदर अस्पताल चाईबासा बल्ड बैंक के तत्वावधान में यह शिविर लगाया गया.
लाको बोदरा को भी किया नमन
शिविर कार्यक्रम के पूर्व महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड एवं हो भाषा वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत् गुरू कोल लाको बोदरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. महेन्द्र पिंगुवा, मासूम राजा और टाटका जामदार हेम्ब्रम तीनों ने संयुक्त रूप से पहला रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पंकज गोंड ने 34वीं और सागर सिंकु ने 23वीं बार रक्तदान किया. रक्तदाताओं को ब्लड डोनर सर्टिफिकेट और अन्य सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में तीन रक्तदाताओं को मेडिकल टीम द्वारा अनफिट किया गया. आयोजन में चाईबासा, उड़ीसा, मंझारी, हाटगम्हरिया, नोवामुंडी, कुमारडुंगी और झींकपानी प्रखंड क्षेत्र से रक्तदाता आये. हरिगुटू चाईबासा में भी मना जयंती कार्यक्रम
इसके साथ ही आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रीय कार्यालय भवन हरिगुटू चाईबासा में महासभा, सेवानिवृत संगठन और सामड परिवार की ओर से जयंती कार्यक्रम मनाया गया. इस अवसर पर युवा महासभा केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलु सुंडी, पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा, महासचिव इपिल सामड, जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष गोविन्द बिरूवा, प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर हेम्ब्रम, मुखिया ललित कुमार पिंगुवा, मुखिया खुशबु हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा,आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment