- 66 गाड़ियां बिना परमिट सड़कों पर
- रिन्यू कराने के लिए 7 दिन की मोहलत
Ranchi : 66 गाड़ियां बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रही है. इसका खुलासा दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने किया है. विभाग ने 66 गाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिनका परमिट खत्म हो चुका है. लेकिन ये वाहन बिना वैध परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो साफ तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. 66 गाड़ियों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और स्कूल बसें भी शामिल हैं. विभाग ने गाड़ी मालिकों को परमिट रिन्यू कराने के लिए सात दिन का समय दिया है. अगर सात दिन बाद इन वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इन गाड़ियों पर 12,06,900 का बकाया है, जिसमें लेट फीस भी शामिल है.
जानें इन गाड़ियों का कितना है बकाया लेट फीस और एप्लिकेशन चार्ज मिलाकर कुल बकाया : 12,06,900 हर गाड़ी पर औसतन बकाया : 16,000 से 19,000 तक सबसे ज्यादा लेट फीस : 10,000 तक
अब क्या करें वाहन मालिक? RTO ऑफिस जाकर दस्तावेजों के साथ परमिट रिन्यू कराएं. इससे संबंधित जानकारी आप वेबसाइट या पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. अगर सात दिन में परमिट रिन्यू नहीं किया तो चालान, केस और कार्रवाई होगी.