Ranchi : झारखंड में वक्फ की संपत्तियों में से 67.92 प्रतिशत के ब्योरे को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा तय समय सीमा के अनुसार झारखंड में वक्फ की संपत्तियों को अपलोड करने का कम छह दिसंबर की रात 11.59 बजे तक किया गया.
केंद्र सरकार ने वक्फ की संपत्तियों का ब्योरा अपलोड करने के लिए छह दिसंबर की आधी रात तक का समय दिया था. इस निर्धारित समय सीमा तक झारखंड में वक्फ की कुल 159 संपत्तियों में से 108 का ही ब्योरा अपलोड करना संभव हो पाया.
वक्फ की कुल 159 संपत्तियों मे से 151 संपत्ति झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड और आठ संपत्ति शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित है. वक्फ बोर्ड के सक्षम पदाधिकारी के अनुसार झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड की 151 संपत्तियों में से सिर्फ 101 का ही ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना संभव हो पाया.
शिया वक्फ बोर्ड की आठ में से सात संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किया गया. इस तरह झारखंड में वक्फ की कुल 51 संपत्तियों को उम्मीद पोर्ट पर अपलोड नहीं किया जा सका. इसमें एक संपत्ति शिया वक्फ बोर्ड की और 50 संपत्ति सुन्नी वक्फ बोर्ड की है. शिया वक्फ बोर्ड की जिस संपत्ति को अपलोड नहीं किया गया वह हिडेन वक्फ है.

Leave a Comment