Search

धनबाद में पहले चरण के मतदान के लिए 67 सेक्टर व 8 जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में प्रथम चरण के मतदान के लिए 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 8 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त किये गए हैं. तोपचांची में 28, टुंडी में 24 और पूर्वी टुंडी में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तोपचांची व टुंडी में तीन-तीन जोनल मजिस्ट्रेट और पूर्वी टुंडी में 2 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. उल्लेखनीय है कि तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में मतदान के लिए 412 भवनों में 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन मतदान केंद्रों पर 14 मई  को 119923 पुरुष, 110281 महिला व तीन थर्ड जेंडर सहित कुल 2,30,207 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद व बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल एवं एग्यारकुंड तथा चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर व निरसा में मतदान होगा. प्रथम चरण की काउंटिंग 17 मई को, द्वितीय चरण की काउंटिंग 22 मई को तथा तृतीय व चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी. चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्यों के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/three-vajragrihas-75-counters-built-for-panchayat-elections-in-dhanbad/">धनबाद

में पंचायत चुनाव के लिए बने तीन वज्रगृह, 75 काउंटर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp