Search

रांची में 6766 उपभोक्ताओं ने लिया ओटीएस स्कीम का लाभ

Ranchi : रांची : रांची विद्युत एरिया बोर्ड में वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत कुल 6766 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है. इनके पास 9.14 करोड़ रुपये का बिल बकाया था. जिसमें 6.16 करोड़ रुपये की वसूली हो गयी है. 6766 उपभोक्ताओं में से 3600 उपभोक्ताओं ने एक ही किस्त में राशि का भुगतान कर दिया. शेष उपभोक्ताओं ने बकाये बिल के भुगतान किस्त में करने की सुविधा ली है. यह जानकारी रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने दी. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/contact-immediately-if-there-is-a-power-problem-in-ranchi-gm-released-the-number/">रांची

में बिजली की समस्या हो तो तत्काल करें संपर्क, जीएम ने जारी किया नंबर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp