- सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान तैनात किए जाएंगे
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे
हर साल रामनवमी के मौके पर जिलों में शोभायात्रा और जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा बल की तैनाती होती है. सांप्रदायिक तनाव और इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सुरक्षा बल इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि किसी इलाके में तनाव या हिंसा की स्थिति पैदा ना हो.सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान होंगे तैनात
सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा रांची में 1155 जवान और गिरिडीह में 500 जवानों की तैनाती की जाएगी. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जानी है. रांची, जमशेदपुर, पलामू और दुमका में विशेष तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें – तपोवन">https://lagatar.in/cm-laid-the-foundation-stone-for-the-beautification-of-tapovan-temple-14-67-crore-will-be-spent/">तपोवनमंदिर के सुंदरीकरण के लिए सीएम ने रखी आधारशिला, 14.67 करोड़ खर्च होंगे [wpse_comments_template]