Search

रामनवमी को लेकर राज्य भर में 6790 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती

  • सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान तैनात किए जाएंगे
Ranchi : रामनवमी के मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर पूरे झारखंड में 6790 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. इनमें सशस्त्र बल और लाठी बल के जवान भी शामिल हैं. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. 27 मार्च तक सुरक्षा बल को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. पुलिस बल को हथियार, गोली, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर एवं लाइट किट दिये जायेंगे. सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर के जवान कार्यस्थल पर तैनात होंगे. अतिरिक्त तैनाती में जैप की 10 कंपनियां, आईआरबी की तीन कंपनियां, 16 ईकोरैप की 6 कंपनियां शामिल हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे 

हर साल रामनवमी के मौके पर जिलों में शोभायात्रा और जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा बल की तैनाती होती है. सांप्रदायिक तनाव और इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सुरक्षा बल इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि किसी इलाके में तनाव या हिंसा की स्थिति पैदा ना हो.

सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान होंगे तैनात 

सबसे अधिक हजारीबाग में 1660 जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा रांची में 1155 जवान और गिरिडीह में 500 जवानों की तैनाती की जाएगी. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जानी है. रांची, जमशेदपुर, पलामू और दुमका में विशेष तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें – तपोवन">https://lagatar.in/cm-laid-the-foundation-stone-for-the-beautification-of-tapovan-temple-14-67-crore-will-be-spent/">तपोवन

मंदिर के सुंदरीकरण के लिए सीएम ने रखी आधारशिला, 14.67 करोड़ खर्च होंगे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp