Patna : बिहार लोक सेवा आयोग- BPSC की 67वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार में 358 पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी. ग्रामीण विकास विभाग के 133 पद अब भी प्रक्रियाधीन हैं. मतलब आयोग के पास अभी तक आधिकारिक तौर पर 225 पद प्राप्त हो चुके हैं. पर आयोग को उम्मीद है कि विज्ञापन निकाले जाने तक ग्रामीण विकास विभाग अपने 133 पदों को भेज देगी. यानि कि 358 पदों के लिए परीक्षा होगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/BPSC1-600x400.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-
चुनाव">https://lagatar.in/announcement-of-the-names-of-the-members-of-the-election-committee-the-date-of-rdba-election-will-be-decided-this-week/">चुनाव
समिति के सदस्यों के नाम की हुई घोषणा, इसी सप्ताह तय होगी RDBA चुनाव की तिथि 12 विभागों की ओर से वैकेंसी आ गयी हैं
इस बार अब तक 12 विभागों की ओर से रिक्तियां आ गयी हैं. इसमें सबसे अधिक पद नगर विकास विभाग में 110 पद हैं. वहीं प्रशासनिक सेवा में एक भी पद नहीं आया है. योजना विकास में 52 पद हैं. बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि एक सप्ताह तक अगर आयोग के पास पद नहीं आता है तो इसी माह विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जायेगा. हाल के वर्षों में हुई परीक्षा के हिसाब से देखा जाए तो सबसे कम पद आये हैं. इसे भी पढ़ें-
सेल">https://lagatar.in/future-of-saranda-students-caught-in-sail-management-and-bus-operators-pull-chaibasa/">सेल
प्रबंधन और बस संचालक की खींचतान में फंसा सारंडा के विद्यार्थियों का भविष्य देखिये किस विभाग में कितने पद हैं
विभागों के नाम पद संख्या समाज कल्याण सहायक निदेशक (बाल संरक्षण ) 04 समाज कल्याण सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) 12 शिक्षा विभाग शिक्षा सेवा 12 योजना एवं विकास सहायक निदेशक/योजना अधिकारी 52 श्रम संसाधन विभाग नियोजन अधिकारी 02 ग्रामीण विकास ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133 प्रक्रियाधीन नगर विकास एवं आवास नगर पदाधिकारी 110 सहकारिता विभाग जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 05 बिहार निर्वाचन सेवा निर्वाचन पदाधिकारी 04 पंचायती राज विभाग प्रखंड अधिकारी 18 श्रम संसाधन विभाग अधीक्षक 02 खाद एवं संरक्षक आपूर्ति निरीक्षक 04 [wpse_comments_template]
Leave a Comment