Search

रांची में अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता से हुई 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 के तहत रांची को मिली है 6 खेलों की मेजबानी

Ranchi : बुधवार को रांची के खेलगांव स्थित भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 का भव्य आगाज हुआ. इसका उद्घाटन खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया. समारोह में खेल निदेशक सुशांत गौरव, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सुनील कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा, झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, राज्य ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंदु दुबे, एसजीएफआई की क्षेत्र समन्वयक कनक चक्रधर शामिल हुए.

रंगारंग एवं भव्य आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया. राष्ट्रीय कला उत्सव में संथाली लोक नृत्य में द्वितीय पुरस्कार जीतने वाली पूजा मुर्मू और छउ लोक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विकास महली ने लोक नृत्यों के माध्यम से सबका दिल जीत लिया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 150 बच्चियों ने सामूहिक रूप से देशभक्ति की धुन में मनमोहक प्रस्तुति देकर एकता और अखंडता का संदेश दिया. बच्चियों ने `वंदे मातरम, तेरी मिटटी` जैसे गीतों पर राष्ट्रध्वज लिए हुए शानदार प्रस्तुति दी. समारोह में शानदार आतिशबाजी और देशभक्ति के संगीतो पर आधारित लेजर शो ने लोगों का ध्यान जमकर आकर्षित किया.

अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल में भी झारखंड बने अग्रणी राज्य

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में नयी खेल नीति लागू की गयी है. हम सभी का प्रयास है कि हम अन्य क्षेत्रों के साथ साथ खेल में भी झारखंड को अग्रणी राज्य बनाएं. इसके लिए राज्य में पहली बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा स्कूली शिक्षा में खेलकूद को अभिन्न अंग मानकर शामिल किया गया है. हफीजुल हसन ने कहा कि राज्यस्तर की द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में झारखंड के खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती की व्यवस्था की गयी है. नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मान राशि भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की माटी हमेशा से ही खेल प्रतिभा की धनी रही है.

बुधवार को हुए मैच के परिणाम

बुधवार को अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले गए. पहला मैच तेलंगाना बनाम विद्याभारती के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विद्याभारती की टीम ने तेलंगाना को 1-0 से पराजित किया. दूसरा मैच छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की बालिका टीम के बीच हुआ. इसमें तमिलनाडु की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को 5-0 से पराजित किया. तीसरा मैच महाराष्ट्र बनाम विद्याभारती के बीच हुआ, इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने विद्याभारती की टीम को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया. आज केरल और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुक़ाबले में केरल ने दो गोल कर जीत अपने नाम की, जबकि एक गोल कर छत्तीसगढ़ रनरअप रहा. अंतिम मैच महाराष्ट्र और आंध्रा प्रदेश के बीच हुआ. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने आंध्रा प्रदेश को 3-0 से पराजित किया.

इन स्थलों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के अलावा मोरहाबादी के मंदिर मैदान और फुटबॉल स्टेडियम में हुआ. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp