Search

सुसूनगड़िया पंचायत भवन के नेत्र जांच शिविर में 68 लोगों की हुई जांच, 11 का ऑपरेशन के लिए चयन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/19-eye-test-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: श्री श्री दुर्गापूजा ट्रस्ट समिति व पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से रविवार को उत्तरी सुसूनगड़िया पंचायत भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 68 लोगों की आंखों की जांच पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा की गई. जांच के दौरान मोतियाबिंद के 11 मरीजों में पांच मरीजों को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया ऑपरेशन के लिए भेजा गया. इन सभी मरीजों का सोमवार को निःशुल्क ऑपरेशन होगा.

पिछले छह वर्षों से समिति नियमित रूप कर रही सेवाभाव का काम

पूजा समिति के संयोजक सुमन शर्मा ने बताया कि पिछले छह वर्षों से समिति सेवाभाव का काम कर रही है. नियमित रूप से दिसंबर माह में यह आयोजन किया जाता है. आयोजन का उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों मे रहने वाले गरीब असहाय लोगों को मुफ्त में आंख की रोशनी प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि समिति समय-समय पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करती है. समिति के सदस्यों का कहना है कि मानवता धर्म सबसे उत्तम है. इसी उद्देश्य से समिति द्वारा समाज के लोगों से सहयोग लेकर सामाजिक कार्य किए जाते हैं. जांच शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से उज्‍ज्‍वल कुमार साहनी, शिव शंकर प्रसाद, उमेश त्रिपाठी, कल्लू प्रसाद, ज्वाला सिंह, श्वेता जैन, प्रेम श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव एवं अंकित ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp