Search

झारखंड के 2 लाख किसानों को 68,516 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत

Ranchi : सूबे में ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में पहल की जा रही है. कृषि के साथ मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़े इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. राज्य के किसानों को खेती में सहायता देने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ऋण प्रदान कर रही है. इस योजना में  कृषि के अलावा मत्स्य पालकों और दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों को भी जोड़ कर ऋण प्रदान किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -ईचागढ़">https://lagatar.in/ichagarh-mla-holds-meeting-with-sdo-and-electricity-department/">ईचागढ़

विधायक ने एसडीओ और बिजली विभाग के साथ की बैठक

दो लाख किसानों को मिला ऋण

किसानों के सशक्तीकरण के लिये केसीसी से आच्छादन की प्रक्रिया लगातार जारी है. अब तक राज्य के 24 जिलों में 2,01, 687 किसानों के केसीसी के आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकृत किए गये हैं. इन लाभुकों के लिए ऋण के तौर पर 68,516 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. इसी तरह मत्स्य पालन के लिए 1359 लाभुकों के 7.345 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत हुए हैं. दुग्ध उत्पादकों को डेयरी डेवलपमेंट के माध्यम से 2,452 लाभुकों के आवेदन स्वीकार कर बैंकों द्वारा 15.451 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किये गये हैं. झारखंड स्टेट मिल्क फेडरेशन की ओर से 2,701 लाभुकों के 6.629 करोड़ रुपए के ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये हैं. इसे भी पढ़ें -गोमिया">https://lagatar.in/villagers-claimed-414-acres-of-forest-area-land-in-lalgarh-of-gomia/">गोमिया

के लालगढ़ में ग्रामीणों ने 414 एकड़ वन भूमि पर किया दावा

क्या कहते हैं निशा उरांव (निदेशक कृषि विभाग )

राज्य के जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ लें, इसके लिए सीएम से विशेष निर्देश मिला है. योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य के सभी किसानों को केसीसी का लाभ प्राप्त हो इस निमित विभाग कार्य कर रहा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp