Ranchi: 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर 14/17/19 ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में राजस्थान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर किया. राजस्थान को 81 अंक मिले, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र 40 अंको के साथ उपविजेता बना, अंडर 14 व अंडर 17 साइकिलिंग में मणिपुर विजेता और राजस्थान उपविजेता बना. अंडर 19 में महाराष्ट्र विजेता और राजस्थान उपविजेता बना.
अंडर 19 में महाराष्ट्र की आकांक्षा को बालिका वर्ग और राजस्थान के शिवरतन को बालक वर्ग में बेस्ट राइडर का पुरस्कार मिला. अंडर 17 बालक वर्ग एकल साइकिलिंग प्रतियोगिता में झारखंड के पवन उरांव ने कांस्य पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता में राजस्थान के महादेव सरन को स्वर्ण पदक व राजस्थान के ही सुनील सरन को रजत पदक मिला. बालिका वर्ग अंडर 14 साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की डिंपल को स्वर्ण पदक, राजस्थान की ही दीक्षा को रजत पदक और पंजाब की पलकप्रीत कौर को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग अंडर 14 साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के धर्मराम सरन को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के रूद्रनील पाटिल को रजत पदक व पंजाब के गगनदीप सिंह को कांस्य पदक मिला.
अंडर 17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में राजस्थान की रुक्मणि को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की प्रजक्ता को रजत पदक व मणिपुर की उशम संध्या को कांस्य पदक मिला है, बालिका वर्ग अंडर 19 साइकिलिंग प्रतियोगिता में असम की देवी चबुकधारा को स्वर्ण पदक, राजस्थान की लक्ष्मी बिश्नोई को रजत पदक और असम की टिंकल गोगोई को कांस्य पदक मिला है. अंडर 19 बालक वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के शिवरतन को स्वर्ण पदक, असम के रूपज्योति को रजत पदक और राजस्थान के दिनेश को कांस्य पदक मिला है.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: सड़क हादसे में कबाड़ी मजदूर की मौत
साइकिलिंग प्रतियोगिता में राज्य की बेटियों ने जीता कांस्य
अंडर 19 बालिका वर्ग समूह साइकिलिंग प्रतियोगिता में तमिलनाडु की जे निरामथी, एस साधनाश्री, एस सोबरइनका ऑर्ट टी कार्थियायनी को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की आशावरी, आकांक्षा, प्रेरणा और ऋतिका को रजत पदक और झारखंड की नैंसी उरांव, संजू कुमारी, श्वेता कुमारी और तारा मिंज को कांस्य पदक मिला है. अंडर 19 बालक वर्ग समूह साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के दिनेश, हरी प्रकाश, सचिन और शिवरतन को स्वर्ण पदक, पंजाब के अमित सिंह, गुरासीस सिंह, प्रशांत सिंह और युवराज सिंह को रजत पदक व बिहार के आर्यन तेजस, दीपक कुमार, विकास कुमार और विकास यादव को कांस्य पदक मिला है.
विजेताओं को हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने किया पुरस्कृत
साइकिलिंग ट्रैक प्रतियोगिता के विजेताओं को झारखंड हाईकोर्ट की वरीय अधिवक्ता पूजा झा ने पदक प्रदान किया, पदक प्रदान करने वालो में झारखंड खेल प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा, झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र कुमार पाठक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली में जुटेंगे 10 लाख आदिवासी, करेंगे डिलिस्टिंग की मांग
[wpse_comments_template]