में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 693 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में राज्य में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. साथ ही नये साल की भी यह सबसे बड़ी संख्या है. इनको मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2825 हो गयी है. बुधवार को 122 मरीज ठीक भी हुए हैं.
सात दिन में लगभग दो हजार मरीज मिले
बता दें कि पिछले सात दिनों में लगभग दो हजार नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और कोविड अस्पतालों को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि राज्य से बाहर से आने वाले सभी मरीजों की कोविड जांच की जाये.कोरोना अपडेट :पूर्वी सिंहभूम में 121 नए मामले
बुधवार को सबसे अधिक 351 मरीज रांची में मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम 121 नये मामले सामने आये हैं. बोकारो में 11, चतरा में 3, देवघर में 13, धनबाद में 8, दुमका में 19, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 12, गुमला में 13, खूंटी में 5, हजारीबाग में 15, कोडरमा में 16, जामताड़ा में 2, लोहरदगा में 11, रामगढ़ 18, सिमडेगा में 27, पश्चिमी सिंहभूम में 8, साहेबगंज में 15, सरायकेला में 27 नये केस मिले हैं. सबसे अधिक 1591 एक्टिव मरीज रांची में हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में यह संख्या 375 है. अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम है. https://lagatar.in/the-deputy-commissioner-ordered-all-hospitals-to-be-on-alert-in-view-of-corona/44159/https://lagatar.in/jayant-sinha-accused-of-instigating-public-for-political-selfishness-barhis-leader-wrote-a-letter-to-mp/44162/
Leave a Comment