का आदेश- धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच तुरंत शुरू करे सीबीआई
आयोग की गोपनीयता भंग, मेरिट लिस्ट बनाने में आ सकती है अड़चन
अगर हाईकोर्ट के आदेश मानकर जेपीएसएसी नयी मेरिट लिस्ट जारी करता है, तो उसके सामने कई तरह की तकनीकी अड़चनें आ सकती हैं. छ्ठी जेपीएससी को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थी अनिल पन्ना ने लगातार">https://lagatar.in/">लगातारन्यूज... से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जेपीएससी लगातार यहां के युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, जिसके कारण अभ्यर्थियों के बीच और संशय बना हुआ है. आयोग को फिर से नयी मेरिट लिस्ट जारी करना कोई आसान नहीं होगा. इसको लेकर कई तरह की तकनीति अड़चने आ सकती है. अभ्यर्थी पन्ना ने इसे इस तरह से समझने की बात की. [caption id="attachment_123278" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> जेपीएससी अभ्यर्थी अनिल पन्ना.[/caption] पहला.. कोई भी पास अभ्यर्थी जिसे नयी मेरिट लिस्ट बनने पर बाहर किया जाएगा (मतलब हटाया जाएगा), तब इसके साथ ही और 2 अभ्यर्थियों को भी हटाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हाईकोर्ट ने भी कहा है कि विज्ञापन के अनुसार ही रिजल्ट प्रकाशित होना चाहिए. ऐसे में आयोग को विज्ञापन के अनुरूप 3 गुणा नियम का पालन करना होगा. इस परिस्थिति में 2 वैसे कौन अभ्यर्थी होंगे, इसे चिन्हित कर हटाना आसान नहीं होगा. दूसरा.... मान लीजिए एक अभ्यर्थी सभी विषयों में पास है, लेकिन आयोग द्वारा तय कट-ऑफ मार्क से 1 नम्बर कम रहा होगा. ऐसे में जब इंटरव्यू की बात आएगी तो उसका चयन इंटरव्यू के लिए नहीं हुआ होगा. वहीं दूसरी ओर ऐसे अभ्यर्थी होंगे जो एक या दो विषय में फेल होंगे, लेकिन कुल अंक कट-ऑफ से ऊपर है तो उसका चयन हो गया होगा. ऐसे में मेरिट बनाना असंभव हो जाएगा. साथ ही मार्क जारी होने के बाद अब गोपनीयता भी भंग हो गयी है. इसे भी पढ़ें- 24">https://lagatar.in/24-universities-declared-fake-maximum-in-uttar-pradesh-and-delhi/123187/">24
विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में
अब आयोग के पास क्या है विकल्प
Step 1. सबसे पहले मेरिट लिस्ट रद्द। Step 2. मुख्य परीक्षा से उन अभ्यर्थियों की सूची छांटी जायेगी, जिन्होंने अपने-अपने वर्ग के अनुसार सभी विषयों (हिन्दी-इंग्लिश सहित) में मिनिमम क्वालिफेकशन मार्क्स प्राप्त किया है. Step 3. फिर उनके मार्कशीट में पेपर 1 को छोड़कर बाकी सभी विषयों के कुल प्राप्तांक जोड़े जायेंगे. Step 4. फिर नये रूप से मुख्य परीक्षा की मेधा सूची बनेगी. Step 5. फिर जो लोग पहले इंटरव्यू नहीं दिये हुए हैं , उनका इंटरव्यू लिया जायेगा. Step 6. अंतत: मेन्स प्लस इंटरव्यू के आधार पर नयी मेधा सूची जारी की जायेगी. अब जो भी नये लोग इसमें इंटरव्यू देंगे, उन्हें और इंटरव्यू लेने वाले दोनों को ही अभ्यर्थियों का मार्क्स पता होंगे. इससे यह आकलन करना भी आसान होगा कि इंटरव्यू में कितने अंक लाकर वे सफल हो सकते हैं. इसमें गोपनीयता निश्चित रूप से भंग हो जाती है. साथ इससे भाई-भतीजावाद होने की प्रक्रिया से भी इनकार नहीं किया जा सकता.गोपनीयता भंग, आयोग या सरकार को अधियाचना वापस लेनी चाहिए : अनिल पन्ना
alt="" width="600" height="400" /> अभ्यर्थी अनिल पन्ना का कहना कि अब आयोग की गोपनीयता भंग हो चुकी है. पब्लिक डोमेन में मुख्य परीक्षा का मार्क्स और इंटरव्यू का मार्क्स प्रदर्शित हो चुका है. ऐसे में नया मेरिट रिजल्ट जारी करना आयोग के लिए आसान काम नहीं होगा. इससे मामला और भी उलझ सकता है. उन्होंने कहा कि आयोग को नई मेरिट लिस्ट बनाने में विज्ञापन में जारी 3 गुणा नियम का भी पालन करना होगा,जो किसी भी हालत में संभव नहीं लगता. ऐसे में आयोग या सरकार को पूरी प्रक्रिया रद्द कर अधियाचना वापस ले लेनी चाहिए.
Leave a Comment