ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
13 सितंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी ट्रेनिंग
कार्मिक विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा – 2016 में चयनित 106 उप समाहर्ता का एक साथ ऑफलाइन बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. ये बेसिक ट्रेनिंग 14 सप्ताह होगा. ट्रेनिंग 13 सितंबर से शुरू होगा और 17 दिसंबर तक चलेगा.अप्रैल 2020 को जारी हुआ था फाइनल रिजल्ट
बता दें कि तमाम विरोधों के बीच झारखंड लोक सेवा आयोग ने 6th जेपीएससी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2020 को जारी किया था. उस समय देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा था. वहीं कोरोना के फैलते संक्रमण की वजह से उस दौरान कई अधिकारियों की ट्रेनिंग भी अधूरी ही रह गयी थी. हालांकि चयनित अधिकारियों के बीच कामों का आवंटन कर दिया गया था.19 सितंबर को होगी 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं JPSC पीटी
वहीं छठी के बाद अब जेपीएससी 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा लेना जा रहा है. यह परीक्षा आगामी 19 सितंबर को होगी. आयोग से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सितंबर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों को एडमिड कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -मध्यप्रदेश">https://lagatar.in/barbaric-incident-of-madhya-pradesh-tribal-youth-tied-to-a-truck-dragged-far-brutally-beaten-to-death-video-viral/">मध्यप्रदेशकी बर्बर घटना : आदिवासी युवक को ट्रक से बांध कर दूर तक घसीटा, बेरहमी से पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल [wpse_comments_template]
Leave a Comment