Search

Military Intelligence की सूचना पर ओडिशा में 7 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Lagatar Desk

मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर ओड़िसा के भुवनेश्वर की महिला थाना की पुलिस ने 7 बंग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी पर आरोप है कि वह अवैध तरीके से ओड़िसा में रह रहे थे और गलत कामों में शामिल थे. महिलाओं के पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा.

 

सूत्रों ने बताया कि ओड़िसा पुलिस की गिरफ्त में आयी महिलाएं फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध रुप से रह रही थी. खुफिया और राज्यों की पुलिस द्वारा अवैध रुप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सातो महिलाओं की पहचान की जा सकी है.

 

बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को वर्तमान में कटक के अथागढ़ स्टेट होल्डिंग सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है और इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp