Dumka: सदर इलाके में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से 6 दुमका सदर इलाके के हैं, जबकि एक मरीज जामा का है. सोमवार को जिले के 15 संक्रमितों ने कोरोना की जंग जीत ली है. इनमें कोविड अस्पताल और आईसीयू में भर्ती कोरोना के दो मरीज भी शामिल हैं. अब जिले के कोविड अस्पताल में एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास
दुधानी में दो संक्रमित मिले
सीएस डा अनंत कुमार झा ने बताया है कि सोमवार को 1030 सैंपल की रिपोर्ट में से ट्रूनेट जांच में 153 में से 7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि आरटीपीसीआर के 225 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के सभी 198 सैंपल जांच में निगेटिव पाये गये हैं. संक्रमित पाये गये लोगों में से शहर के दुधानी के दो, गिलानपाड़ा, रसिकपुर बड़ा बांध, दुमका प्रखंड के केसियाबहाल और दुमका का एक-एक और जामा प्रखंड के भुटोकोड़िया का एक व्यक्ति शामिल है. दुमका के 8, जामा और रानीश्वर के दो-दो और जरमुण्डी, मसलिया और रामगढ़ के एक-एक व्यक्ति समेत 15 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची प्रेस क्लब में चल रहे हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को फाउंडेशन और Club ने बताया बेबुनियाद
अब दुमका सदर प्रखंड में 41, जरमुण्डी में आठ, रानीश्वर में छह, जामा व रामगढ़ में तीन-तीन, शिकारीपाड़ा व काठीकुण्ड में दो-दो और मसलिया में एक व्यक्ति समेत जिले के 66 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रह गये हैं. इनमें से तीन कोविड केयर सेंटर और 63 होम आईसोलेशन में रह रहे हैं. सीएस ने बताया कि कोविड अस्पताल और आईसीयू में अब एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है. जिले में अबतक 4587 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 45 की मौत हो चुकी है. जबकि 4476 ठीक हो चुके हैं. सोमवार को जिले के 803 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोविड गाइडलाइंन के साथ खुले रांची यूनिवर्सिटी के कार्यालय