Search

राहुल सिंह गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार, लूट व रंगदारी की बना रहे थे योजना

Latehar :  लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह गैंग के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सभी अपराधी जंगल में छिपकर लूट और रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. इसे भी पढ़ें : सटीक">https://lagatar.in/operation-based-on-accurate-input-naxalite-manish-yadav-accused-of-killing-19-soldiers-killed/">सटीक

इनपुट पर रात के अंधेरे में ऑपरेशन, 19 जवानों का हत्यारोपी नक्सली मनीष यादव ढेर
क्या है मामला : दरअसल 9 मई को बोरसीदाग में रोड निर्माण में लगे पीआरए इंडिया प्रा. लि. कंपनी के मजदूरों पर दिन में करीब साढ़े तीन बजे फायरिंग हुई थी. इसके बाद 15 मई को लातेहार में एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर लेवी को लेकर गोलीबारी की गयी थी. लेवी नहीं मिलने के कारण राहुल सिंह और जेल में बंद बजरंगी उर्फ दीपक मेहता के कहने पर उक्‍त अपराधी पन्‍नाटांड़, चंंदवा के जंगल में जमा हुए थे. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि राहुल सिंह गैंग के लोग पन्नाटांड़, चंदवा के जंगलों में जमा हैं और अमझरिया कैंप में लूट और वसूली की योजना बना रहे हैं. इस पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी कर सात अपराधियों को पकड़ लिया गया.
इन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :   रोहित कुमार (20), गांव कूरा, लातेहार कुंदन तूरी (25), गांव कूरा, लातेहार विशाल लोहरा (20), गांव चंदनडीह, लातेहार शुभम लोहरा (20), गांव बुल्हू, चंदवा प्रमोद लोहरा (24), गांव कुरियाम, बालुमाथ विक्रांत सिंह (26), गांव हेठलोटो, लातेहार विनय गुप्ता (20), गांव चटनाही,  लातेहार
अपराधियों के पास से बरामद हथियार : एक देसी पिस्तौल 19 जिंदा गोलियां 8 मोबाइल फोन 2 मोटरसाइकिल
छापेमारी टीम में ये थे शामिल : एसडीपीओ अरविंद कुमार चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार भवेश यादव, ललन कुमार अनोज कुमार ओझा मनोज कुमार दुबे सैट-44 के जवान
इसे भी पढ़ें :  JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-files-chargesheet-against-two-accused/">JSSC-CGL

पेपर लीक : दो आरोपियों के खिलाफ CID ने चार्जशीट दाखिल की
Follow us on WhatsApp