पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) अमेरिका के दरवाजे तक पहुंचा
नेशनल वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) अमेरिका के दरवाजे तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार पोलर वोर्टेक्स में हवाएं काउंटर क्लॉ्कवाइज (घड़ी की उल्टी दिशा) बहती हैं. पोलर वोर्टेक्स जब नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है और दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया बर्फीले तूफान का चपेट में आ जाते है. इस दौरान पड़ने वाली ठंड जानलेवा साबित होती हैलोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया
USA Today की रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग(अमेरिका) ने ईस्ट कोस्ट के लोगों को सावधान रहने का चेतावनी जारी की है. लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है. उत्तरी मैदानी इलाकों और मध्य-पश्चिमी अमेरिका में 15 से 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने के कयास है. कई शहरों में भारी बारिश का अंदेशा है. न्यू इंग्लैंड और मध्य-अटलांटिक में रविवार दोपहर से ही इमरजेंसी लागू कर दी गयी है. लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री इमरजेंसी लागू कर चुके हैंटेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और कैरोलिना तक मौसम कहर बरपायेगा
कॉलेज पार्क मैरीलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी मार्क चेनार्ड के अनुसार पेन्सिल्वेनिया, न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क, बोस्टन, मैसाचुसेट्स, न्यू हैंपशायर, वर्जीनिया, अप्पलाचियन, ऊपरी ओहियो घाटी और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो सकती है. कहा कि रॉकी पर्वत से लेकर उत्तरी मैदानों तक तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस से माइनस 48 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. जान लें कि नॉर्थ डकोटा और मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस की ठंडी हवाएं चल रही हैं. खबरों के अनुसार दक्षिणी अमेरिका में 30 मिलियन लोग बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. टेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और कैरोलिना तक मौसम कहर बरपायेगा. ह्यूस्टन शहर और आर्कटिक क्षेत्र भी बर्फबारी और बारिश से सराबोर रहेंगे.सुपर मार्केट में भीड़ है, किराने की दुकानों पर भीड़ है
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किये जाने पर 21 जनवरी को ह्यूस्टन में स्कूल बंद रखने का आदेश है. शहर की सुपर मार्केट में भीड़ है. किराने की दुकानों पर भीड़ है, लोग दूध, ब्रेड और बोतलबंद पानी खरीदते नजर आ रहे हैं. शहर के मेयर जॉन व्हिटमायर ने हैरिस काउंटी जज के साथ मिलकर लोगों को ठंड से बचाने के लिए 10 वार्मिंग सेंटर खोलने की कवायद में जुट गये हैं. पालतू जानवरों को रखने के लिए केनेल बनाये गये हैं. पावर ग्रिड की सेफ्टी के लिए हीटर लगा दिये गये हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment