Search

देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े 7 साइबर अपराधी, मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम और कैश बरामद

Deoghar: पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों को दबोचा है. जिसमें आज पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को मार्गो मुंडा थाना और सारवांथाना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 22 एटीएम और 5,000 रुपये नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में बरकत अंसारी, रहमत अंसारी, रियासत अंसारी, मुमताज अंसारी, सरफराज अंसारी, शाद अली और फजलुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि यह सभी साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार से पैसे निकालने का काम करते थे. इसे भी पढ़ें-VBU">https://lagatar.in/vbu-hazaribag-finance-officer-appointment-case-double-bench-of-hc-upheld-the-order-of-single-bench/93927/">VBU

हजारीबाग के वित्त पदाधिकारी नियुक्ति मामला, HC की डबल बेंच ने बरकरार रखा सिंगल बेंच का आदेश

निजी जानकारी लेकर फर्जीवाड़ा

बदमाश फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और उसे चालू करवाने के लिए फोन करते थे. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया है, उसे बताएं और फोन पर पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रुपए की ठगी कर लिया करते थे. साथ ही केवाईसी अपने ग्राहकों जानिए आदतन कराने के नाम पर आम लोगों से ओटीपी नंबर और आधार कार्ड का नंबर पूछ लेते हैं. साथ ही उसके आधार लिंक खाते से पैसा हासिल कर लिया करते थे. इसे भी पढ़ें-पूर्वी">https://lagatar.in/kendriya-vidyalaya-to-be-built-in-east-singhbhum-cabinet-approves-the-proposal-to-give-land-to-the-center/93893/">पूर्वी

सिंहभूम में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र को 7.94 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर ठगी

वहीं लोगों को टेलकम कंपनियों के कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव बनकर सब्सक्राइबर को लॉटरी का प्रलोभन देकर जीएसटी टैक्स कमीशन के नाम पर पैसे ठगी करते थे. ठगी किए गए पैसे अपने बैंक खाते में मंगाते थे. साथ ही या लॉटरी के पैसे दिलाने के नाम पर कस्टमर का केवाईसी प्राप्त कर लेते थे. और उसी केवाईसी पर ऑनलाइन बैंक खाता खोलकर अन्य लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर उक्त खाते में पैसे मंगवाते थे और निकासी कर दिया करते थे. इसे भी पढ़ें-राजधानी">https://lagatar.in/rain-fell-in-many-places-in-the-state-including-the-capital-the-weather-will-remain-the-same-for-two-days/93864/">राजधानी

रांची समेत राज्य में कई जगह हुई बारिश, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp