Ranchi : कृषि शुल्क विधेयक को लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूटा पड़ा. बुधवार को राज्यभर के बाजार समितियों की दुकानें बंद कर व्यापारी बैठक में शामिल हुए. व्यापारियों ने एक स्वर में विधेयक वापस लेने की मांग की. नहीं तो 15 से दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. कहा कि राज्य में खाद्यान्न की आवक ठप कराएंगे.
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर के तहत कॉरपोरेट कंपनियों को समाज के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक राशि खर्च करना अनिवार्य होता है. झारखंड में वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस मद में 210.27 करोड़ रुपये खर्च किये गये. लेकिन इसमें से लगभग 160 करोड़ रुपये किस जिले में और किस मद में खर्च किए गए, इसका कोई लेखा-जोखा केंद्र सरकार के पास नहीं है.
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बुधवार को एडीजी अभियान संजय लाटकर की अध्यक्षता और जैप डीआईजी सुनील भास्कर की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में सभी जिले के एसपी, एसएसपी और रेंज के डीआईजी उपस्थित थे. बैठक के दौरान सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक और संध्या 6 से 9 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाएं.
अब तक हजारीबाग शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक था. लेकिन अब हजारीबाग शहर में गजराज पहुंच गए हैं. एक हाथी ने बुधवार को खीरगांव में एक छात्रा समेत तीन ग्रामीणों को कुचल दिया. तीनों की मौत हो गई. इनमें खीरगांव मैलाटांड़ निवासी दामोदर साव (66 वर्ष), धनेश्वर साव उर्फ बाबू ( 67 वर्ष) और 23 वर्षीय छात्रा रिंकी कुमारी शामिल है.
[wpse_comments_template]