डीसी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
[caption id="attachment_868107" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> समीक्षा बैठक करते डीसी हेमंत सती व अन्य[/caption] Sahibganj : उपायुक्त हेमंत सती ने मंगलवार को वन विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. अटकी पड़ीं विकास परियोजनाओं का फॉरेस्ट क्लियरेंस जल्द दिलाने की बात कही. उन्होंने वन अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों से तालमेल बनाकर फॉरेस्ट क्लियरेंस के मामले निबटाने का निर्देश दिया. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने फॉरेस्ट क्लियरेंस से संबंधी मामलों को विस्तार से रखा. बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता नीतीश कुमार व सभी कार्यपालक एजेंसियों प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
Pakur : पाकुड़ पुलिस अंतर राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाकुड़ शहर के कीताझोर में महीनों से डेरा डाले गिरोह का मास्टरमाइंड सूरज सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. यह जानकारी नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. इलमें 3 युवकों को बंगाल पुलिस साथ ले गई. चोरी गई बाइक की साथ ले गई. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बंगाल के धूलियान से कुछ बदमाश बाइक चोरी कर पाकुड़ के हिरणपुर के डांगापाडा़ में खपाने की फिराक में हैं. इसके बाद गश्ती टीम को बाइक चेकिंग में लगाया गया. पुलिस को देख दो युवक बाइक लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा दोनों को पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ में गिरोह का खुलासा हुआ. दोनों की निशानदेही पर उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवकों में गिरोह का मास्टर माइंड सूरज कुमार, कीताझोर का हामिद शेख, कोयला मोड का कुलदीप शाह व कोलाजोड़ा का रमजान शेख शामिल है. इनमें से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस उनकी डिटेल खंगाल रही है. इस गिरोह का कनेक्शन झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से जुड़ा है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.पाकुड़ डीसी ने लोकसभा चुनाव का मस्कट किया लॉन्च
[caption id="attachment_868108" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मस्कट लॉन्च करते डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल[/caption] Pakur : पाकुड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंज बर्णवाल ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव मस्कट लॉन्च किया. यह शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों, शॉपिंग मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगा. मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, भूषण कुमार आदि उपस्थित थे. इस बीच एक अन्य समाचार के अनुसार डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में शहर के साथ ही दूर-दराज से भी लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. डीसी ने कई लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निष्पादन कर दिया, जबकि बाकी से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को अग्रसरित कर त्वरित नष्पादन का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]