Search

कोडरमा में कोविड के संक्रमण से 7 लोगों की मौत, आज 200 नये संक्रमित मिले

Koderma: वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. कोडरमा में भी कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर है. यहां पिछले 24 घंटे में विभिन्न माध्यमों से हुई जांच में 200 लोग पॉजिटिव मिले है. जबकि 7 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए कोरोना जांच में आज दो सौ लोगों की पहचान कोरोना संक्रमित के रुप में की गई है. इसमेम ट्रूनेट जांच में 128, रैपिड एंटीजेन टेस्ट में 72 लोग संक्रमित पाए गए.

कोविड संक्रमित 7 लोगों की मौत

वहीं डोमचांच महिला कॉलेज में बनाये गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती 7 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी. वहीं सीएस डॉ. एबी प्रसाद ने बताया की सभी मृतकों में सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ उनमें ऑक्सीजन लेवल की भी कमी थी. मृतकों में 6 पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp