Ranchi: बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सदन में कहा कि हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई सरकार को राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं देना है, इसलिए सरकार के स्तर पर प्रपंच रचा जा रहा है. विधायक ने कहा कि राज्य की बेरोजगारी दर 17.3 प्रतिशत है. रोजगार सृजन पर कोई काम नहीं हो रहा है. इस सरकार के पास न नीति है, न नीयत है और ना ही नियोजन है. उन्होंने कहा कि सरकार बताए की 26 महीने में कितने युवाओं को रोजगार दिया गया. यदि रोजगार नहीं दे सके तो कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दी जा रही है. राज्य में निबंधित बेरोजगारों की संख्या 7 लाख 9 हजार है. इससे कहीं ज्यादा संख्या बिना निबंधित बेरोजगारों की है. सरकार अपने भाषण में यह दम्भ भरती है कि कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में झारखंड देश मे अव्वल था. लेकिन केरल में अभी भी 81 मजदूर जेल में बंद हैं. बीड़ी मजदूरों को सही पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है. अनंत ओझा श्रम विभाग के अनुदान मांग के कटौती प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें-
चीन">https://lagatar.in/boeing-737-plane-crashed-into-mountains-in-china-132-passengers-were-on-board/">चीन
में क्रैश होकर पहाड़ों में गिरा Boeing 737 विमान, 132 यात्री थे सवार राज्य में जल, जंगल और जमीन की लूट : ढुल्लू
कटौती प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जल, जंगल और जमीन का नारा देनेवालों की सरकार में ही जल, जंगल जमीन की लूट हो रही है. लाठी बंदूक के बल पर राज्य में जमीन की लूट हो रही है. राज्य में पुलिस के संरक्षण में कोयले की लूट हो रही है. इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जाता है. विधायक ने कहा कि कोयला तस्करी करने वालों को सरकार का समर्थन मिलेगा तो उनका मनोबल बढ़ेगा ही. उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में सैकड़ों गांव के लोग विस्थापित हुए लेकिन किसी भी विस्थापित व्यक्ति को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. स्थानीय लोगों को बिना प्रमाण पत्र के काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें-
इमरान">https://lagatar.in/the-support-of-the-army-with-a-united-opposition-against-imran-khan-is-decisive/">इमरान
खान के खिलाफ एकजुट विपक्ष के साथ सेना का समर्थन निर्णायक ! [wpse_comments_template]
Leave a Comment