Search

सुप्रीम कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

New Delhi : कोरोना का संक्रमण अब कोर्ट तक पहुंच गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 7 जज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. साथ ही 250 कर्मचारी भी संक्रमित है. संक्रमितों में सुप्रीम कोर्ट के महासचिव भी शामिल हैं. महासचिव होम आइसोलेशन पर है. इसके साथ ही कुछ स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-1-79-lakh-new-cases-of-corona-in-the-country-in-the-last-24-hours-146-people-died/">Corona

Update : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.79 लाख नये केस, 146 लोगों की मौत

दिल्ली के 300 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है

बता दें कि दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है. आज दिल्ली के 300 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही दिल्ली के 3 जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित पाये गये है. सभी संक्रमित कैदियों के साथ-साथ कर्मचारी भी आइसोलेशन में हैं. इसे भी पढ़ें -पांच">https://lagatar.in/dr-mansukh-mandaviya-will-hold-a-meeting-with-the-health-ministers-of-five-states-will-discuss-the-preparations-for-corona/">पांच

राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ मनसुख मंडाविया करेंगे बैठक, कोरोना की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नये मामले आये है

भारत में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नये मामले आये है. रविवार की तुलना में यह मामले 12.6% ज्यादा है. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाये जा रहे है. एक दिन में 44,388 केस मिले है. वहीं कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-modi-reviews-corona-booster-dose-of-corona-from-monday-facility-to-patients-in-home-isolation/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 जनवरी।।मोदी ने की कोरोना की समीक्षा।।सोमवार से कोरोना का बूस्टर डोज।।होम आइसोलेशन में मरीजों को सुविधा।।थानों में खुलेंगे महिला हेल्प डेस्क।।समेत कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp