बेरमो : चंद्रपुरा थाना अंतर्गत सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर करीब 7 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापेमारी सीसीएल ढ़ोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके के नेतृत्व में की गई. बरामद कोयले को सीसीएल डिपो में जमा कर दिया गया. छापेमारी में सीआईएसएफ जवान के साथ-साथ सीसीएल गार्ड भी शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार नबंर धौरा स्थित पीपल धौरा से हर रोज कोयले की धड़लले से चोरी होती है. सीसीएल प्रबंधन को कोयले चोरी की सूचना मिली थी. सूचना पाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर ज्योति कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रहरी उमा शंकर महतो, सुरक्षा प्रहरी माणिक दिगार सहित अन्य शामिल थे. यह भी पढ़ें : ऑटो">https://lagatar.in/auto-accident-5-injured-2-in-critical-condition/">ऑटो
दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर [wpse_comments_template]
छापेमारी में 7 टन अवैध कोयला बरामद

Leave a Comment