- पंजाबी-हिंदू बिरादरी की ओर से लंका दहन का 74वां साल
- मुस्लिम भाई बनाते हैं रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला
- 1952 में पहली बार 10 फीट का रावण बनाकर दशहरा की हुई थी शुरूआत
alt="" width="1280" height="853" /> पुतला निर्माण में शामिल कारीगर[/caption]
छऊ, पाइका नृत्य और आतिशबाजी होगा मुख्य आकर्षण
इस बार के रावण दहन कार्यक्रम में सिल्ली का पाइका, जमशेदपुर का छऊ नृत्य और शिवाकाशी कोलकाता का आतिशबाजी मुख्य आकर्षक रहेगा. पाइका, छऊ और आतिशबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों को आयोजन समिति सम्मानित भी करेगा. इसे पढ़ें- ">https://lagatar.in/union-minister-annapurna-devi-attacked-hemant-sarkar-like-british-rule/">केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का हमला ‘अंग्रेजी हुकूमत की तरह हेमंत सरकार’
सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
इस बार 74 वें साल के मौके पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई बढ़ायी जा रही है. रावण 70, कुंभकरण 65 और मेघनाथ की ऊंचाई 60 फीट होगी. इसके साथ ही इस बार लंका भी बनायी जाएगी. जो 30/30 फीट का होगा. रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इसकी पुष्टि आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अरूण चावला ने दी. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-02-october-many-news-and-videos/">शामकी न्यूज डायरी।।02 अक्टूबर।।इंडोनेशिया में हिंसा,127 मरे।।खड़गे झारखंड कांग्रेस की पसंद।।सेक्सुअल हैरेसमेंट,खुदकुशी की कोशिश।।हजारीबाग में बस-ट्रक में टक्कर,4 मरे।।बिहार के मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा।।बापू-शास्त्री को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

Leave a Comment