Search

बेरमो: सीसीएल के 70 मजदूरों ने थामा जनता मजदूर संघ का दामन

Bermo: सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी में जनता मजदूर संघ ढोरी क्षेत्र की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के ढोरी क्षेत्रीय सचिव ओमशंकर सिंह ने किया. इसका संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया. कार्यक्रम में कोलियरी मजदूर संघ के विकास सिंह अपने 70 समर्थकों के साथ जनता मजदूर संघ में शामिल हो गये. उन्होंने जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह पर आस्था व्यक्त करते हुए शामिल होने की घोषणा की. इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह ने उन सभी मजदूरों को माला पहनाकर और जनता मजदूर संघ का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. जोनल सचिव टीनू सिंह ने कहा कि मजदूर अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट रहेंगे तभी अधिकार मिलेगा. मजदूरों की एकता नहीं रहने के कारण ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. अब यूनियन प्रबंधन की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-rajya-sabha-elections-jharkhand-democratic-front-will-decide-in-whose-court-the-second-seat-will-go/">झारखंड

राज्यसभा चुनाव : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा तय करेगा दूसरी सीट किसके पाले में जायेगी  
सीसीएल सीकेएस छोड़कर आये विकास सिंह ने कहा कि बढ़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उनके साथ जनता मजदूर संघ में शामिल हुए. मैं अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं इन सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं, कि जिस आदर और विश्वास के साथ मेरे साथ ये लोग जुड़े हैं, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर सुमन पांडे, नवीन श्रीवास्तव, भोला यादव, गौतम कुमार, आशीष झा, संतोष कुमार, मुकेश सिंह, अचिन अधिकारी, जितेंद्र ठाकुर, शंकर नायक, फुलवरिया देवी, उर्मिला देवी, भरत डोम, गणेश राम, रामेश्वर मांझी, रामलाल बीपी, नारायण महतो, प्रमिला देवी, रवि शंकर पासवान, रामेश्वर कुमार, मोहम्मद अरशद, शिवलाल, कार्तिक और आरएस तिवारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-of-ichagarh-seen-in-the-closing-match-of-ipl-2022-at-narendra-modi-stadium-ahmedabad/">चांडिल

: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के समापन मैच में दिखा ईचागढ़ का छऊ डांस   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp