Saurav Singh
Ranchi : झारखंड में सक्रिय नक्सली व उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है. अभियान के दौरान ही साल 2021 के जनवरी महीने से लेकर साल 2022 के 17 जुलाई तक 700 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार नक्सली अलग-अलग जिलों में अलग-अलग नक्सली संगठनों से जुड़े हुए थे. इसके अलावा 11 नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इन नक्सलियों के पास से 300 हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 01 पोलित ब्यूरो मेंबर, 01 सेंट्रल कमिटी मेंबर, 03 स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर, 02 जोनल कमांडर, 01 रीजनल कमेटी मेंबर, 11 सब जोनल कमांडर और 30 एरिया कमांडर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने अग्निवीर योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर की, वकील को मिली फटकार
460 आईइडी हुए बरामद
नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में आईइडी लगाया जाता है. सर्च अभियान के दौरान झारखंड पुलिस ने 460 आईइडी बरामद किए हैं. इसके अलावा 762. 56 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है.
ये बड़े नक्सली और उग्रवादी हुए गिरफ्तार
भाकपा माओवादी संगठन: एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, शीला मरांडी, प्रदुम्न शर्मा, रमेश गंझू, किशोर सिंह, उदय उरांव, नंदलाल सोरेन, रूपेश कुमार सिंह, बलराम उरांव, सुदर्शन भुईयां, बालक गंझू, दशरथ सिंह खेरवार और मारकुश नगेसिया गिरफ्तार हुए हैं.
टीपीसी उग्रवादी संगठन: इस संगठन से नरेश गंझू, किशुन गंझू, नेपाली जी, विनय कुमार सिंह, राम राज रजक, राकेश साव, सौरभ, रमेश गंझू, शरवन उरांव, राहुल गंझू, भीखन गंझू, सरयू अंगारिया, बलवंत, अभय, महेश्वर उरांव, भानू सिंह खेरवार और राजकुमार की गिरफ्तारी हुई.
PLFI उग्रवादी संगठन: इससे ओझा पाहन, अजय पूर्ति, समुअल कांडूलना, संतोष कांडूलना, सुजीत कुमार राम, दीपक नायक, कुंवर उरांव, सुमन सिंह, जोहन टोपनो, मोदी, बंदना टोपनो, मो. उमर, राजेश गोप, कर्मा उरांव, नोवेल सांडी पूर्ति गिरफ्तार हुए.
जेजेएमपी उग्रवादी संगठन: इससे विजय यादव, नसीम अंसारी और ललन भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नोट: गिरफ्तार हुए इन बड़े उग्रवादी और नक्सलियों पर कुल 1.82 करोड़ का इनाम घोषित था.
28 नक्सली और उग्रवादियों ने किया सरेंडर
झारखंड पुलिस के समक्ष 28 नक्सली और उग्रवादियों ने सरेंडर किया था. जिनमें एक स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर, एक रीजनल कमेटी मेंबर, चार जोनल कमांडर, पांच सब जोनल कमांडर और सात एरिया कमांडर शामिल हैं. जिन बड़े नक्सलियों व उग्रवादियों ने सरेंडर किया उनमें – जीवन कांडुलना, नुनुचंद्र महतो, विष्णु दयाल नागेशिया, बैलून सरदार, आकाश नगेसिया मुकेश गंझू, रघुवंश गंजू, पत्थर जी, नागेश्वर गंझू, अनिल उरांव, विमल यादव, महाराजा प्रमाणिक, सुरेश सिंह मुंडा, लोदरो लोहरा, विमल लोहरा, सूरज नाथ खेरवार, भवानी सिंह खेरवार और राजेंद्र जी शामिल हैं.
11 नक्सली और उग्रवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 11 नक्सलियों को मार गिराया. जिनमें बुद्धेश्वर उरांव, अंकित मुंडा, महेश, विनोद भुंइया, शनिचर सुरीन, मंगरा लुगुन, दिनेश नागेशिया, लाका पाहन, जितेंद्र यादव, गोविंद और राजेश उरांव शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – निलंबित IAS पूजा की जमानत का इंतजार बढ़ा, अगली सुनवाई 26 जुलाई को