को घर नहीं, खाने को भोजन नहीं, अपना खुदा है रखवाला
अब सामान्य प्रयोजन समिति कर रही फिर से जांच
विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल सामान्य प्रयोजन समिति का काम यह होता है कि जिन मामलों में विधानसभा समिति की अनुशंसाओं पर कार्रवाई नहीं हुई है, उसकी जांच कर अनुशंसाओं को लागू कराना. सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सरयू राय हैं. अनंत ओझा, मथुरा महतो, सुदिव्य कुमार और दीपिका पांडे सिंह इस समिति के सदस्य हैं. गुरुवार को मामले की जांच करने चाईबासा पहुंची समिति में सभापति सरयू राय, सदस्य दीपिका पांडे सिंह और मथुरा महतो शामिल थे. इसे भी पढ़ें - लापता">https://lagatar.in/yogendra-baraik-dmo-of-garhwa-is-missing-dc-told-the-secretary-make-others-posting/15932/">लापताहैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग
खान सचिव ने 15 दिनों का लिया था समय, फिर दोबारा बैठक में नहीं आये
चाईबासा में जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय ने लगातार">https://lagatar.in/">लगातारके संवाददाता से बात की. उन्होंने बताया कि समिति ने दो बैठकें रांची में भी की थीं. पहली बैठक में खनन सचिव के श्रीनिवासन शामिल हुए. उन्होंने समिति को मामले से जुड़े सारी कागजात मुहैया कराने के लिए 15 दिनों का समय मांगा. एक महीने के बाद जब दोबारा बैठक हुई, तो उसमें खान सचिव शामिल नहीं हुए. विभाग की तरफ से मामले से जुड़े दस्तावेज भी समिति को नहीं दिये गये. इसलिए समिति अब खुद से चाईबासा पहुंच कर जांच कर रही है. अभी सारे दस्तावेजों को जमा करने का काम हो रहा है. इसे भी पढ़ें - जांच">https://lagatar.in/detection-found-wrong-ccls-ocp-does-not-have-electricity-connection-work-running-from-dg-set/15971/">जांच
में मिली गड़बड़ी : सीसीएल के ओसीपी में नहीं है बिजली कनेक्शन, डीजी सेट से चला रहे काम

Leave a Comment