21 कंपनियों ने अभ्यिर्थियों का किया चयन
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में सोमवार को रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार व जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन ने संयुक्त रूप से किया. मेले में कुल 21 कंपनियों ने हिस्सा लिया. वहीं जिले के सभी 9 प्रखंडों से पहुंचे 4205 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया था, जिनमें से कंपनियों ने 706 का चयन कर ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र सौंपा. मेले का आयोजन जेएसएलपीएस, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की ओर से किया गया था.
डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य जिले के युवक युवतियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जिनका चयन नहीं हो सका, उनके लिए दोबारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में कंपनियों ने अपने स्टॉल भी लगाए थे. डीडीसी संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीडीसी व जेएसएलपीएस के डीपीएम ने सांकेतिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर प्लेसमेंट पदाधिकारी सांई दत्ता, जेएसएलपीएस की कौशल विकास पदाधिकारी निहारिका समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
वेदांता इलेक्ट्रो स्टील में कर्मियों ने ली मतदान करने की शपथ

Bokaro : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को श्रम विभाग की ओर से वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कारखाना परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार व जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित किया. सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. वहीं, नावाडीह सीएचसी, पेटरवार सीएचसी, गोमिया सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. उधर,चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने रंगोली व अन्य कलाकृतियों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
अपर नगर आयुक्त ने ईवीएम डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
Bokaro : लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगर आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया ने सोमवार को सेक्टर 8 के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के सभी कमरों का जायजा लिया. अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद एक-एक कमरे का चयन विधानसभावार किया गया. साथ ही मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन विधानसभावार कर्मियों के प्रवेश निकासी, विधानसभावार वाहन पड़ाव, भोजन आदि के स्टाल को लेकर क्षेत्र का निर्धारण किया गया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को स्कूल का ले-आउट तैयार करने, विधानसभावार कमरों के निर्धारण व निकासी प्रवेश द्वार को दर्शाने का निर्देश दिया. साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को ले आउट के अनुरूप साइनेज बोर्ड लगाने कहा. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, डीटीओ वंदना सेजवलकर, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
झामुमो ने गोमिया के कंडेर व सिमराबेड़ा में निकली न्याय यात्रा
Bokaro : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई व उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर झामुमो गोमिया प्रखंड कमेटी ने सोमवार को सिमराबेड़ा व कंडेर में न्याय यात्रा निकाली. न्याय यात्रा में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो व बबीता देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शरीक हुए. सभी लोग पारंपरिक हथियारों एवं वाद्य यंत्रों के साथ न्याय यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. करीब 4 किलोमीटर दूरी तय कर न्याय यात्रा सिमराबेड़ा डूडू टोला से कंडेर सियारी चौक पहुंची. योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती सरकार की लोकप्रियता से घबरा गई थी. साजिशों का ताना-बाना बुन कर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए हेमंत सोरेन को जेल भेजवा दिया. उन्होंने कहा कि जनता को न्याय चाहिए और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता सजग है और आगामी चुनावों में भाजपा को इसका जवाब देगी.. पूर्व विधायक बबीता देवी ने भी विचार रखे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : तिसरी अंचल का राजस्व कर्मी 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा
[wpse_comments_template]